जींद | सबसे पहले अगर बात करें वर्तमान स्थिति की यानी कोरोना काल की तो हरियाणा की ग्राम पंचायतों के लिए यह महामारी का समय एक वरदान साबित हुआ है. जींद जिले के एक गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा काफी कोशिश करने के बाद से ही कोरोना काल में न सिर्फ ई -ग्राम सभाओं की एक अनोखी परंपरा शुरू हो पाई, अपितु अब इस नई परंपरा को पूरे देश में लागू कराने के लिए भी मुहिम जारी होने वाली है.
ऐसे में प्रदेश सरकार सुनील जागलान द्वारा सांझा किए गए इस इन्नोवेटिव आइडिया को अपने राज्य में लागू कर चुकी है, किन्तु जागलान ने इसे पूरे देश में लागू करवाने हेतु इच्छा प्रकट की है. इस विषय में अनुमति ग्रहण करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से सीधा संपर्क किया जा रहा है.
हरियाणा में शुरू की गई ई- पंचायतों की मुहिम, अब देश भर में लागू कराने के प्रयास जारी
बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन ( Selfie with Daughter foundation) के अध्यक्ष और साथ ही साथ में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार भी हैं. पी एम नरेंद्र मोदी ने उनके सेल्फी विद डाटर मुहिम की न केवल भारत अपितु विदेशों में भी दिल खोल कर प्रशंसा कर चुके हैं. हम आपको विशेष रूप से बता दें कि विदेशी पत्र एवं पत्रिकाओं में भी जागलान के इन सभी प्रयासों को सराहा जा चुका है.
सुनील जागलान अपनी मुहिम को एक अलग स्तर पर पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बेटियों के घर उनके नाम की प्लेट, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ मुहिम, पौधारोपण, लाइब्रेरी और कोरोना काल में ई -पंचायत का आइडिया भी यह कुछ मुख्य मुहिम है, जिन्हें समाज मे तेज़ी से अपनाया जा रहा है,यह सभी जागलान की देन हैं. हम आपको बता दें कि गुरुग्राम के नयागांव से ई- पंचायत की शुरुआत की गई है. हरियाणा में ग्राम पंचायतों का आयोजन नहीं किया जाता था, किंतु जागलान ने ई -पंचायत जैसे एक नए प्रयोग से लोगों को न जोड़ा है, साथ ही साथ में सरकार की परेशानी का भी समाधान कर दिया है.
वर्तमान कोरोना काल में ई -पंचायतों का यह आइडिया काफी कामबाय हो रहा है. ऐसे समय में अब केंद्र सरकार इस आइडिया को हरियाणा सहित पूरे देश में लागू कर सकती है. सबसे ज्यादा इसका फायदा सिर्फ़ यही देखने को मिल सकता है कि पूरी ग्राम पंचायत में खासकर महिलाएं, जो इस सभाओं में आने से कतराते हैं, वह सब भी अब ग्राम सभा की कार्रवाई में आनलाइन भाग लेने में सक्षम होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!