नई दिल्ली | पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से आंशिक निकासी बारे नए नियम लागू किए हैं. PFRDA ने केन्द्र सरकार के सभी कर्मचारियों को नए साल से अपने संबंधित नोडल कार्यालयों के माध्यम से आंशिक निकासी आवेदन जमा करने के निर्देश दिए हैं. ये नियम केन्द्र, राज्य और केन्द्रीय स्वायत निकाय के कर्मचारियों पर लागू होगा. ऐसे में अब NPS के निवेशकों को समय से पहले निकासी की वजह नोडल अधिकारी को बतानी होगी और इस बारे में जरूरी दस्तावेज भी पेश करने होंगे.
सेल्फ डिक्लेरेशन से निकाल सकते थे पैसा
बता दें कि कोविड काल के दौरान 14 जनवरी 2021 को PFRDA ने नया नियम लागू किया था. जिसके तहत, निवेशकों को सेल्फ डिक्लेरेशन पर आंशिक निकासी की अनुमति दी गई थी लेकिन अब PFRDA का कहना है कि कोरोना महामारी से स्थिति सामान्य होने और लाकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद परिस्थितियों और कानून को देखते हुए इस संबंध में जांच की गई. इसके बाद आंशिक निकासी के इस नियम को सभी सरकारी क्षेत्र के लिए अनिवार्य बनाने का फैसला लिया गया है.
कितना निकाल सकते हैं पैसा
नेशनल पेंशन सिस्टम सब्सक्राइबर्स को मैच्योरिटी से पहले या तीन साल का टर्म पूरा होने के बाद ही समय से पहले निकासी की अनुमति प्रदान करता है. हालांकि, निकासी की राशि कुल योगदान के 25% से ज्यादा नहीं होगी. NPS से मैच्योरिटी से पहले निकासी बच्चों की उच्च शिक्षा, घर की खरीद/ निर्माण, गंभीर बीमारियों का इलाज और बच्चों का विवाह के लिए की जा सकती है. NPS में निवेश करने वाला पूरे टेन्योर के दौरान सिर्फ तीन बार आंशिक निकासी कर सकता है.
Long Time Investment Plan
NPS में आप नौकरी के दौरान आप पैसा जमा करते हैं, जो रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन के रूप में मिलती है. इस स्कीम में 18 से लेकर 60 साल तक की आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. NPS में निवेशक को 80-C के तहत छूट के साथ ही 80 CCD के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपए की इनकम टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
500 रुपए से कर सकते हैं शुरुआत
NPS में जमा पैसा निवेशक दो तरीके से निकाल सकते हैं. पहला ये कि आप जमा राशि का सीमित हिस्सा एक बार में निकाल लें लेकिन दूसरा हिस्सा पेंशन के लिए जमा रहेगा. इस रकम से एन्यूटी खरीदी जाएगी. एन्यूटी खरीदने के बाद जो राशि आप छोड़ेंगे, रिटायर्ड होने के बाद आपको उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी. इस स्कीम में 500 रुपए से निवेश कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!