हरियाणा में कल और परसों इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, जाने जिले

चंडीगढ़ | पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 27 दिसंबर की दोपहर से लेकर 28 दिसंबर की देर दोपहर तक, एक ताजा मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा. जिसके मद्देनजर पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी, तो निचले मैदानी इलाकों सहित पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर के द्रास,कारगिल,सोनमर्ग, बांदीपुर, गुलमर्ग बारामुला, गिलगित बालटिस्तान, पहलगाम, कांजीगुड, भद्रवाहु, लद्दाख सहित हिमाचल प्रदेश ,शिमला डलहौजी, स्पीति, चंबा मनाली और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी क़ी उम्मीद है.

BADALMOUSAMCLOUD

पंजाब और हरियाणा के इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड

वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ केदारनाथ और चमोली के साथ-साथ नैनीताल के ऊपरी इलाकों में में मध्यम हिमपात होने की संभावना है. अगर हम मैदानी भागों की बात करें तो कल दोपहर से परसों सुबह के बीच पंजाब के अमृतसर,पठानकोट होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर, नवांशहर, जालंधर, लुधियाना, कपूरथला, तरनतारन फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़ सहित हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यूपी के सहारनपुर, आदि में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. मैदानों के शेष भागों में प्रणाली का कोई मुख्य प्रभाव नहीं होगा. हालांकि से शिशु सहित दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  New Rules: 1 दिसंबर से लागू हों जाएंगे TRAI से जुड़े नए नियम, OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

न्यूनतम तापमान में देखने को मिल सकती है वृद्धि

पंजाब और हरियाणा के जिन इलाकों का नाम उपरोक्त लिखित है केवल उधर ही मौसम गड़बड़ी होने की उम्मीद है, बाकि जगह मौसम शुष्क ही बना रहेगा. मैदानों में दक्षिणी पूर्वी होती हवा की दिशा के चलते नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होगी. जिससे बादल भाई देखी जा सकती है. 28 दिसंबर को क्षेत्र के न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखी जाएगी और वातावरण में बढ़ती नमी के कारण आने वाले दिनों में धुंध की संभावना भी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े -  New Rules: 1 दिसंबर से लागू हों जाएंगे TRAI से जुड़े नए नियम, OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

28 दिसंबर की डेट दोपहर तक प्रणाली के निष्प्रभावी होने के तत्पश्चात ही पहाड़ों से आती उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह  जोर पकड़ेगा.जिससे उत्तर भारत में सर्दी अपने पांव पसारे गी  और सप्ताह की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. ठंड कोहरे के साथ अपना रंग दिखाएगी,जिसे हम लाइव वेदर ऑफ इंडिया की भाषा में कोल्ड ब्लास्ट के नाम से जानते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit