झज्जर: ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर जमीन अधिग्रहण मामला, किसानों ने KMP टोल के पास शुरू किया धरना

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में KMP टोल के पास किसानों ने धरना शुरू कर दिया है. ये धरना किसान नेता रमेश दलाल की अगुवाई में शुरू हुआ है. ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए झज्जर जिले की 148 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण का यह मामला है. बता दें ये आंदोलन झज्जर और सोनीपत के किसानों ने शुरू किया है. किसान कलेक्टर रेट से चार गुणा मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

kisan 5

पंचायत में लिया था ये फैसला

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में पांच गुना कलेक्टर रेट की मांग को लेकर मांडोठी गांव के दलाल भवन में 17 गांवों के प्रभावित किसानों की पंचायत हुई थी. पंचायत में भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल भी शामिल हुए थे. पंचायत के बाद उन्होंने बताया था कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए 5 जनवरी से KMP के असौदा और मंदोठी के टोल टैक्स प्लाजा के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा.

रमेश दलाल ने कहा कि केएमपी से सटी जमीन का सर्किल रेट कानून के हिसाब से दोगुना है लेकिन सरकार ने सामान्य जमीन के सर्किल रेट के आधार पर बहुत कम मुआवजा स्वीकृत किया है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार, पहले जमीन का बाजार मूल्य तय होना था. फिर उसे चार गुना देने का नियम बनाया गया लेकिन सरकार ने बाजार भाव तय नहीं कर चार की जगह ढाई गुना मुआवजा दिया.

इसके अलावा, पुनर्वास योजना के तहत सरकारी नौकरी और अतिरिक्त मुआवजे का प्रावधान है. सरकार ने खुद पुनर्वास अवार्ड पास नहीं किया. इस प्रकार किसानों का मुआवजा स्वीकृत मुआवजे से 5 गुना अधिक हो जाता है.

दलाल ने कहा ये..

दलाल ने कहा कि बिना उचित मुआवजा मिले किसान अपनी जमीन का कब्जा सरकार को नहीं देंगे. पंचायत में दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल, गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया, दहिया खाप के गांव निलोठी के इंदर सिंह दहिया और पंचायत समिति बहादुरगढ़ के पूर्व प्रधान दयानंद दलाल भी रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit