फरीदाबाद । जैसा कि सभी जानते हैं कि गुरुग्राम बैठक सिटी बस सेवा शुरू हो चुकी है. गुरुग्राम के बाद अब स्मार्टसिटी फरीदाबाद बैठक सिटी बस सेवा शुरू होने वाली थी, लेकिन बदरपुर बॉर्डर के पास एक यू टर्न को लेकर यह काम अटका हुआ है. इसी यू टर्न का प्रयोग कर अब बसें फरीदाबाद वापस आएंगी. मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड के अधिकारी यू टर्न बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी इसके लिए सहमत नही हैं .
कुछ दिन पहले फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक शहर भी यह मुद्दा उठाया गया था. महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी एस कुंडू ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल को जिला उपायुक्त यशपाल यादव का इस मामले शहर सहयोग लेने को कहा .
अब जल्द ही जीएमसीबीएल एनएचआई एफएमडीए के अधिकारियो के साथ जिला उपायुक्त की बैठक हो सकती है. इस बैठक शहर समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद है. इसके बाद शहर में सिटी बस सर्विस का लाभ शहरवासियों को मिल सकेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!