HSSC बड़ी घोषणा: अगले साल हरियाणा में होंगी 30,000 नई भर्तियां, जाने विस्तार से

चंडीगढ़ । हरियाणा में बेरोजगारी की समस्या कई वर्षों से बढ़ती ही चली जा रही है. समय-समय पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) हरियाणा में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है. बड़ी संख्या में बेरोजगारों को नौकरियां दी जाती हैं लेकिन फिर भी बेरोजगारी की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

HSSC

एक साल के भीतर की जाएंगी 30,000 पदों पर भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने घोषणा की है कि वर्ष 2021 में एक साल के अंदर-अंदर हरियाणा ग्रुप सी और ग्रुप डी के 30,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भारत भूषण भारती ने अपने साक्षात्कार में यह घोषणा की है जो कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत देने वाली खबर है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

बता दे अभी कुछ समय पहले ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि अगले वर्ष हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तीस हजार से अधिक ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit