44 लाख का घोड़ा खरीदने के 2 दिन बाद शख्स पहुंचा थाने, जानें क्या है मामला

पंचकूला | राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने 44 लाख रुपए की कीमत का घोड़ा खरीदा था. खरीदते समय घोड़े की चाल देखी गई तो एकदम सही थी लेकिन खरीदने के दो दिन बाद घोड़ा लंगड़ा निकल गया. हम अक्सर ऐसे धोखाधड़ी के मामले सुनते रहते हैं लेकिन पशुओं के मामलों में ऐसा कम ही होता है. 44 लाख रुपए देकर खुद को ठगा महसूस करने वाले पीड़ित व्यक्ति ने रायपुर रानी थाना में घोड़ा बेचने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.

HORSE

ये हैं पूरा मामला

पंचकूला सेक्टर-25 निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक पोल्ट्री फॉर्म का संचालन करते हैं और साथ ही घोड़ों की खरीद- बिक्री का काम भी करते हैं. उन्होंने पंजाब के मानसा निवासी हरदीप सिंह से 44 लाख रुपए की कीमत पर एक घोड़ा खरीदा था. खरीद के समय घोड़े की चाल सही लग रही थी और वह बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहा था.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

वहीं, घोड़ा बेचने वाले हरदीप सिंह ने घोड़े के स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि यदि घोड़े में स्वास्थ्य संबंधी कोई शारीरिक समस्या आती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. साथ ही, कहा कि आज तक घोड़े को स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. अजीत सिंह ने बताया कि घर आने के दो दिन बाद ही घोड़ा लंगड़ाने लगा तो उन्होंने डाक्टर को बुलाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

2 साल से पुरानी बीमारी से ग्रस्त था घोड़ा

डॉ. ने जब घोड़े का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पता चला कि घोड़ा 2 साल से पुरानी बीमारी से जूझ रहा है. घोड़े को बेचने के समय पर टेंपररी इंजेक्शन लगाए गए थे और जैसे ही इंजेक्शन का असर खत्म हुआ, घोड़ा चलते समय लंगड़ाने लगा. वहीं, जब इस बारे में हरदीप सिंह से बात की तो वो सही जवाब देने की बजाय बात को टाल- मटोल करने लगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

अब फोन हुआं स्वीच ऑफ

अजीत सिंह ने बताया कि दोबारा से हरदीप सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर दिया. इसके बाद, उन्होंने घोड़े के स्वास्थ्य को लेकर धोखाधड़ी करने और झूठ बोलने को लेकर मानसा निवासी हरदीप सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit