नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हो गई है. अब एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से निकल कर मजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन सुखदायक हो गया है. यात्री जैसे ही एराइवल गेट से बाहर निकलेंगे, उन्हें सामने मेट्रो स्टेशन पहुंचने का रास्ता दिखाई देगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यहां यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया सब- वे का निर्माण किया है. सब- वे का एंट्री गेट एराइवल गेट से महज कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित है. इसके बनने से मेट्रो से टर्मिनल-1 जा रहें यात्रियों को भी अब स्टेशन से निकलकर डिपार्चर गेट तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं, एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी 250- 300 मीटर दूर सामान लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सब- वे की दूरी एराइवल गेट के बिल्कुल नजदीक है.
DMRC के प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि यह नया अंडरग्राउंड सब- वे एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और मजेंटा लाइन के IGI डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बीच की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा. DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने बुधवार को इसका उद्घाटन कर इसे आमजन को समर्पित किया.
सब- वे पर मिलेगी ये सुविधाएं
130 मीटर लंबे इस सब- वे के Entry/ Exit पर सीढ़ियों के बगल में दो एस्केलेटर्स और दो लिफ्ट भी लगाई गई हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर यात्री काफी सारा सामान लेकर आते- जाते रहते हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए यहां सामान्य लिफ्टों के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाली लिफ्टें लगाई गई है जो एक बार में ही एक साथ 26 यात्रियों को ले जा सकती है. सब- वे के अंदर LED लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया गया है और इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए दीवारों पर कई तरह की कलाकृतियां सजाई गई है.
यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पहले यात्रियों को एराइवल गेट से निकल कर सामान समेत लगभग 300 मीटर पैदल चलकर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-3 तक जाना पड़ता था और वहां से स्टेशन पर एंट्री मिलती थी. इसके लिए उन्हें बाकायदा एक सड़क को भी पार करना पड़ता था जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी.
अब यात्रियों को सामान लेकर गर्मी, सर्दी या बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे पैदल चलकर मेट्रो स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि एराइवल गेट से बाहर निकलते ही चंद कदमों की दूरी पर आपको सब- वे का एंट्री गेट मिलेगा जहां से आप सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!