नई दिल्ली, Mutual Fund | यदि आप भी म्यूच्यूअल फंड मे निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. साल 2022 में म्यूचुअल फंड की बैंकिंग सेक्टर स्कीमों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इन स्कीमों ने एफडी से कई गुना ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है. यदि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का अवश्य ध्यान रखे. आज की इस खबर में हम आपको टॉप फाइव म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानकारी देंगे, जिनमें निवेश करके आप अमीर बन सकते है.
इन म्यूच्यूअल फंड में मिलेगा बढ़िया रिटर्न
- LIC Banking & Financial Services Mutual Fund Scheme ने इस पूरे साल के दौरान निवेशकों को 22.67% रिटर्न दिया है. इस म्यूच्यूअल फंड ने 1 साल में 1 लाख रूपये को 1 लाख 23 हजार रूपये बना दिया.
- Sundaram Financial Services Opportunities Mutual Fund ने पूरे साल के दौरान निवेशकों को 19.30 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस म्यूच्यूअल फंड ने निवेशकों के 1 लाख रूपये को 1 लाख 19 हजार रूपये बना दिया.
- Tata Banking & Financial Services Mutual Fund Scheme ने इस पूरे साल निवेशकों को 19.72% रिटर्न दिया है. इस स्कीम में निवेशकों को एक साल के दौरान 1 लाख रूपये पर 20 हजार रूपये तक का रिटर्न मिला है.
- Mutual Scheme of Taurus Banking Fund & Financial Services Fund के तहत निवेशकों को पूरे साल 20.24 परसेंट के हिसाब से रिटर्न मिला. यदि किसी इन्वेस्टर ने 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किए हैं, तो उसकों 1 लाख 20 हजार रूपये मिले है.
- Nippon Banking & Financial Services Mutual Fund Scheme ने पूरे साल निवेशकों को 22.54% के हिसाब से रिटर्न दिया है.