इन 5 गलतियों के कारण भारतीय टीम हार गई दूसरा T20 मैच, गंवानी पड़ सकती है सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क | गुरुवार को भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दूसरा T-20 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस पूरे मैच के दौरान श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई बार इस मैच में अपने प्रशंसकों को नाराज किया. दूसरे टी-20 मुकाबले में इन 5 बड़े कारणों की वजह से टीम इंडिया मैच नहीं जीत पाई.

cricket

टॉस जीतकर गलत फैसला

पुणे के मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो एकदम गलत साबित हुआ. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. वैसे तो पुणे की पिच लो स्कोरिंग रही है परन्तु कल खेले गए मुकाबले में 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बना. इस मैदान पर खेले गए 13 मुकाबलों में से 10 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में किया निराश

हार्दिक पांड्या की इस मैच में खराब कप्तानी देखने को मिली. उन्होंने अपने 2 ओवर में मात्र 13 रन दिए थे. इसके बाद, पंड्या ने अपने चार ओवर का स्पेल तक पूरा नहीं किया. यदि हार्दिक चाहते तो शिवम मावी जो मैच में काफी रन दे रहे थे, उनके ओवर रोक कर अपना स्पेल्स पूरा कर सकते थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

पावर प्ले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फेल

भारत ने पहले गेंदबाजी के दौरान पहले पावरप्ले में खूब रन लुटाए. जब बल्लेबाजी करने की बात आई तो भी भारतीय टीम पावरप्ले में महज 39 रन ही जोड़ पाई. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए.

टॉप आर्डर फ्लॉप साबित हुआ

रन चेज में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहा. 57 रनों के स्कोर पर ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 9.1 ओवर में भारत के पांच बल्लेबाज आउट हो गए थे. ईशान किशन 2 रन, राहुल त्रिपाठी 5 रन, शुभ्मन गिल 5, हार्दिक पांड्या 12 और दीपक हुड्डा मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

खराब गेंदबाजी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो ने फैन्स को निराश किया. शिवम मावी, अर्शदीप और उमरान मलिक ने मिलकर 138 रन दे डाले. इस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल और 4 वाइड बॉल फेंकी. शिवम मावी ने 4 ओवर में 57 रन दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit