चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए शिक्षा विभाग बड़ी सौगात लेकर आया है. शिक्षा विभाग द्वारा इन छात्रों को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए छात्रों को 10 जनवरी तक आवेदन करना होगा. जिसमें छात्रों को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से कोचिंग करवाई जाएगी.
बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को एनडीए में प्रवेश करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि बारहवीं कक्षा के जो छात्र, NDA में जाने के इच्छुक हैं उन्हें आवेदन करने के लिए जागरूक किया जाए. स्कूल मुखियाओं की ओर से आवेदन करने वाले छात्रों की लिस्ट Email के जरिए निदेशालय के पास भेजनी होगी.
इन जगहों पर बनेंगे परीक्षा सेंटर
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि NDA लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को होगा और इसके लिए छात्रों को 10 जनवरी तक आवेदन करने होंगे. इस परीक्षा के लिए दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और चंडीगढ़ में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपए फीस देनी होगी.
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिला गणित विशेषज्ञ व जिला विज्ञान विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. बारहवीं कक्षा के बाद सेना में जाने के इच्छुक छात्रों का एनडीए के तहत चयन किया जाएगा.
ये छात्र होंगे आवेदन के पात्र
NDA परीक्षा के लिए 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के बीच जन्म लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आर्मी के लिए बारहवीं कक्षा के कला संकाय के छात्र तथा एयरफोर्स व नेवी में कक्षा 12वीं के भौतिक, रसायन तथा गणित विषय की पढ़ाई करने वाले छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे. एनडीए के लिए अधिक से अधिक शिक्षा विभाग ने जिला विज्ञान विशेषज्ञ व जिला गणित विशेषज्ञ को सुपर-100 के छात्रों का भी आवेदन करवाने के निर्देश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!