चंडीगढ़ | लाखों युवा हरियाणा सीईटी के नतीजों की प्रतीक्षा में है. लंबे समय से यह परिणाम लंबित चल रहा है. हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थियों को शनिवार यानी आज अपना रिजल्ट मिल जाएगा. सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) के करीब 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में संयुक्त पात्रता परीक्षा परीक्षा लेने आयोजित की गई थी. नतीजा घोषित करने के बाद खाली पदों से चार गुणा अभ्यर्थियों (मेरिट में शामिल) को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
मेरिट में आए युवाओं को मिलेगा स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने का मौका
युवाओं को परिवार पहचान पत्र के आधार पर सामाजिक-आर्थिक श्रेणी के पांच अंकों का लाभ भी दिया जाएगा. जिन युवाओं के पीपीपी में गलत आय सत्यापित है, उन्हें गलती ठीक कराने का अवसर भी दिया जाएगा. आपको बता दें कि ग्रुप सी के पदों के लिए 5 और 6 नवंबर को आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा में 7 लाख 53 हजार युवा शामिल हुए थे.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को 15 दिसंबर तक परिणाम घोषित करने के लिए कहा था लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें देर हो गई. हर एक पद के लिए औसतन 24 युवा दौड़ में हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि मेरिट में आए युवा विभिन्न विभागों के लिए आयोजित किए जाने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!