कांग्रेस के सिंबल वाली हेयर स्टाइल और कपडे, जाने 15 साल से इसी अंदाज में रहने वाले शख्स की कहानी

पानीपत | कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और यात्रा हरियाणा के पानीपत जिले से प्रवेश कर आज करनाल की तरफ आगे बढ़ रही है. इस यात्रा में कई मशहूर शख्सियत भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है लेकिन इसी यात्रा में शामिल महाराष्ट्र से एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है. कोल्हापुर निवासी नितिन गणपत अपने हेयर स्टाइल और वेशभूषा से लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के निशान (हाथ) को अपना हेयर स्टाइल बनाया है और कांग्रेस पार्टी के झंडे की तरह ही कुर्ता बनवाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

haryana congress

15 सालों से यही अंदाज

नितिन ने बताया कि वो शुरुआती दिन से ही इस यात्रा में शामिल हैं और श्रीनगर तक इस यात्रा से जुड़े रहेंगे. यात्रा खत्म होने के बाद ही अपने घर कोल्हापुर वापस लौटूंगा. हेयर स्टाइल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस अंदाज में आज से नहीं बल्कि पिछले 15 सालों से हूं.

आधा किलोमीटर रहते हैं आगे

33 वर्षीय नितिन गणपत ने बताया कि वो कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है. साइकिल से मैंने 15 राज्यों में कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया है और ताउम्र निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. उन्होंने बताया कि हाथ के पंजे के निशान वाला यह कुर्ता उन्होंने कोल्हापुर के एक दर्जी से सिलवाया था. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो राहुल गांधी से करीब आधा किलोमीटर आगे चलते रहते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

नितिन गणपत ने बताया कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी से उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हुई थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को देशभर में लोगों का प्यार मिल रहा है और यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ यह दर्शा रही है कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit