झज्जर के भगत सिंह चौक पर दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

झज्जर | हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार की देर रात भगत सिंह चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. रोहतक मार्ग से गांव बिठला की ओर जा रहे कार सवार की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया. मृतक की पहचान गांव बिठला निवासी 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गाड़ी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में बड़ी भिजवा दिया.

Dead Body

जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि मृतक देवेंद्र शुक्रवार को झज्जर शहर में किसी काम के लिए आया हुआ था. जब वह अपना कार्य खत्म कर वापस गांव विठला की ओर जा रहा था तो अचानक भगत सिंह चौक पर सामने ट्रक आ गया जिससे देवेंद्र अपना संतुलन खो बैठा और उसकी टक्कर हो गई. इस दौरान मौके पर ही ट्रक चालक वहां से फरार हो गया और देवेंद्र घायल अवस्था में कार के अंदर ही फंस गया.

राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. देवेंद्र के शव को जब तक बाहर निकालते तब तक गाड़ी के अंदर ही उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया. फिलहाल, स्वजनों की शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कृषि से जुड़े समान को खरीदने के लिए शहर आया था देवेंद्र

सिविल अस्पताल में आए देवेंद्र के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि जब उसे हादसे की जानकारी मिली तो वह पालम था. करीब 45 मिनट उसे भगत सिंह चौक पहुंचने में लगे. दीपक का कहना है कि जब वह वहां पर पहुंचा तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. उसने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. शहर में वह कृषि से जुड़े सामान को खरीदने के लिए आया था. सिविल अस्पताल में स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit