हिसार । हिसार जिले में नवंबर से दिसंबर महीने तक बड़ी संख्या में लोग विदेश से आए हैं. इनमें से 44 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आई है. यह स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बन गई है. वैसे पहले इन सभी लोगों की रैपिड किट से कोरोना संक्रमण की जांच की गई थी.
जिसमें सभी लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई थी, परंतु अभी तक 2 लोग ट्रेस नहीं हो पाए हैं. नोडल अधिकारी डॉ रमेश पूनिया ने कहा है कि जो लोग ट्रेस नहीं हो पाए थे. उनके व्हाट्सएप पर भी कॉल किया गया था लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की. जो सूची हमारे पास आई थी उनमें इन लोगों के नाम थे. अब इस बात का पता लगाया जाएगा कि इस नाम के लोग विदेश से हिसार में आए हैं या नहीं. फिलहाल हमारी ओर से अभी भी इन लोगों की तलाश जारी है.
जाने क्या कहते हैं आंकड़े
दूसरी ओर हिसार जिले में शनिवार को लुवास के सहायक प्रोफेसर और 6 विद्यार्थी के साथ-साथ 18 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए. इसके साथ-साथ हिसार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है जो अब 16889 हो गई है. अब तक हिसार के 16345 कोरोना मरीज कोरोना से लड़कर जीत हासिल करके अपने अपने घर लौट गए हैं. अब सिर्फ 231 एक्टिव केस रह गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बहुत अधिक बढ़ गई है जो अब 96.78 हो गई है.
यह लोग हाल ही में पाए गए हैं कोरोना संक्रमित
उप सिविल सर्जन डॉक्टर जया गोयल के अनुसार देर शाम के समय रिपोर्ट आई है जिसमें हसनगढ़ निवासी 16 वर्षीय छात्र, एच ए यू के न्यू केंपस एरिया निवासी लुवास के सहायक प्रोफेसर, उकलाना एरिया के 17 वर्षीय 2 छात्र, सातरोड खास निवासी घरेलू कामकाज करने वाली महिला और उसकी 20 साल की बेटी, प्रेम नगर निवासी मजदूर और उसकी 13 वर्ष की बेटी, कैमरी रोड स्थित यादव कॉलोनी के निवासी 17 वर्षीय छात्रा शामिल है. इसमें खेदड़ प्लांट का एक्सईएन भी और तीन बुजुर्ग भी शामिल है. साथ ही 2 मरीज शनिवार को ऐसे पाए गए हैं जिनका विभाग को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विभाग द्वारा अभी तक इन 2 लोगों की खोज की जा रही है. शुक्रवार को भी दो अज्ञात कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!