सितम्बर में आयोजित होगी सीबीएसई बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीएसई बोर्ड कम्पार्टमेंट की परीक्षायें न लेकर छात्रों को ग्रेस मार्क देकर पास कर सकता है वहीं इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बोर्ड ने कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. अतः अब ये एग्जाम सितम्बर महीने में होंगे. 10 वीं और 12 वीं की इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 13 अगस्त से 20 अगस्त निर्धारित की है. वहीं 1 से 15 जुलाई तक ऑप्शनल एग्जाम देने वाले छात्रों के फॉर्म भरे जा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

छात्र कर रहे फैसले का विरोध

सीबीएसई के इस फैसले से विद्यार्थी वर्ग कतई खुश नजर नही आ रहा. वे कोरोना दौर में एग्जाम लेने के फैसले को उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं. जो सही भी है क्योंकि महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है ऐसे में अभिभावकों व छात्रों की चिंता जायज है. इसका विरोध करते हुए 800 से अधिक छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने पक्ष रखते हुए बताया कि अभी तक कम्पार्टमेंट परीक्षा की कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं हुई है जबकि अधिकांश कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में बोर्ड उनके भविष्य को दांव पर लगा रहा है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

CBSE

इस बार सीबीएसई बोर्ड में 10 वीं में 1,50,198 छात्र जबकि 12 वीं के 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आयी है. जिससे अब अगली कक्षा में उनकी दाखिले की प्रक्रिया पर तलवार लटकी हुई है. वहीं दूसरी, तरफ सीबीएसई ने परीक्षा के फैसले को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में बच्चों को पास नहीं करेगा. जिन छात्रों का एक या दो परीक्षाओं में कम्पार्टमेंट है उन्हें परीक्षा देनी ही होगी. अतः अब अंतिम फैसला बोर्ड के हाथ मे है कि वो कैसे उचित रणनीति तैयार करके परीक्षा कार्य सम्पन्न करवाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit