चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में इस सप्ताह ज्यादातर क्षेत्रों में गहरी धुंध या घना कोहरा छाया रहा तथा कुछ एक स्थानों पर दृश्यता 200 से 500 मीटर तक आंकी गई. पिछले सप्ताह कड़कड़ाती धूप का नजारा देखने को मिला था जिससे ठंड से काफी राहत मिली थी. इस सप्ताह ज्यादातर क्षेत्रों मे कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. 7 जनवरी को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में अधिकतम तापमान अर्थात दिन का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का दिन का सबसे कम तापमान है.
इससे पहले 3 जनवरी को भी दिन का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले, वर्ष 2011 में 2 जनवरी को 9.9, 5 जनवरी को 8 तथा 9 जनवरी को 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रात्रि तापमान अर्थात न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग को मुताबिक, हरियाणा में मौसम आमतौर पर 12 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान लगातार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में हवा में बदलाव उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवायों से पूर्वी या दक्षिणी पूर्वी चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने की उम्मीद है.
इस दौरान रात्रि तापमान में भी बढ़ोतरी होगी परंतु दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. आगे कहा है कि 10 जनवरी को आने वाले एक और पश्चिमिविक्षोभ से हरियाणा के उत्तरी तथा उत्तरपश्चिमी जिलों में 11 जनवरी देर रात्रि या 12 जनवरी को कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!