हरियाणा शिक्षा विभाग का अनोखा फरमान; कर्मचारी को देनी होगी ये जानकारी, नहीं तो रुकेगा वेतन

चंडीगढ़ | हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग (DHE) के एक फरमान ने कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा दी है. विभाग ने सरकारी कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों से उनके विवाह की तारीख पूछी है. विभाग ने सख्त आदेश दिया है कि निर्धारित समय पर जानकारी नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन HRMS पोर्टल पर तैयार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में DHE की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

SADHI

ये हैं आदेश

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रिंसिपलों को अपने कर्मचारियों की वैवाहिक स्थिति (विवाह डेट, यदि शादीशुदा हैं), जिस श्रेणी में उन्हें भर्ती किया गया है, इत्यादि की जानकारी इसी महीने HRMS पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

अभी सिर्फ मैरिटल स्टेटस की देनी होती है जानकारी

ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों से विवाह की तारीख पूछी गई है. इससे पहले, सभी कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस रिपोर्ट ही मांगी जाती थी. वहीं, शिक्षा विभाग के इस आदेश पर हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज एसोसिएशन का कहना है कि शिक्षा विभाग खुलासा करें कि यह जानकारी मांगने के पीछे आखिरकार उनका उद्देश्य क्या है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

अधिकारियों को भी नहीं जानकारी

कर्मचारियों के डिटेल प्रोफार्मा में नए कॉलम जोड़ने के पीछे का मकसद विभाग के अधिकारियों को भी नहीं पता है. जब उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन से पुछा गया कि HRMS पोर्टल पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए प्रोफार्मा में शादी की तारीख का कॉलम क्यों जोड़ा गया है तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit