कुरुक्षेत्र | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र में चल रही है. यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई. धुंध व हलके अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले. रास्ते में राहुल गांधी को टीशर्ट में देख कांग्रेस समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हुए कपड़े उतारकर डांस किया. वहीं, कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है जबकि बीजेपी पूजा का संगठन है. पूजा करने का अपना- अपना नजरिया होता है. उन्होंने कहा कि साधारणतः पूजा भगवान के पास जाकर होती है. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु:
सवाल: पानीपत रैली में हुड्डा पिता- पुत्र ने अपने संबोधन में कहा था कि यहां से दिल्ली की सरकार तय होगी. यात्रा जनांदोलन है या राजनीतिक और 30 जनवरी के बाद यात्रा का टेक अवे क्या होगा?
राहुल गांधी: यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाएं जा रहें डर और धर्म- जाति के नाम पर लोगों को विभाजित करने की नीति के खिलाफ हो रही है. हम यात्रा को एक तपस्या के रूप में ले रहें हैं और इसके राजनीतिक फायदे या नुकसान के बारे में कांग्रेस पार्टी नहीं सोच रही है. यात्रा का लक्ष्य भारत जोड़ो और डर के खिलाफ मजबूत होकर खड़े हो.
सवाल: अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में CM का चेहरा कौन होगा?
राहुल गांधी: मैंने कई बार कहा कि हमारा लक्ष्य यात्रा का है. इसे डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है. यात्रा को नहीं दिखाया जा रहा है.
LIVE: Media Interaction | Haryana | #BharatJodoYatra https://t.co/hqlUULejgq
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 8, 2023
सवाल : हरियाणा में सरकार बनने का क्या असेसमेंट है?
राहुल गांधी: नॉर्दर्न बेल्ट में हमें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आएगी. मुझे इस बात की चिंता है कि हरियाणा और मध्यप्रदेश में किसानों की सरकार आए जो लोगों की बात सुने. मुझे सरकार आने के 5 साल बाद में इंट्रेस्ट है.
सवाल : यात्रा के बाद राहुल गांधी में कितना फर्क आया?
राहुल गांधी: राहुल गांधी मेरे दिमाग में नहीं बल्कि बीजेपी के दिमाग में हैं. मेरी इमेज को बीजेपी वाले किसी भी तरह इमेजिन करें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अच्छी हो या बूरी लेकिन मुझे अपना काम जारी रखना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!