नई दिल्ली, Traffic Rules | देश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, इसी वजह से राज्य सरकार अब ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. इसी दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सरकार के इतने प्रयासों के बावजूद भी लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते. वहीं, कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कुछ लोग जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देते हैं.
जानिये हेलमेट पहनने का सही तरीका
यातायात नियमों के अनुसार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. सभी लोग जागरूक तो है परंतु वह हेलमेट नहीं लगाते. नियमानुसार हेलमेट न पहनने पर हजार रुपए का चालान भरना पड़ता है. क्या आपको पता है कि कई बार हेलमेट पहनने के बाद भी आपका चालान कट सकता है.
हेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है चालान
यदि आप सही तरीके से हेलमेट नहीं पहनते तो 194 डी एमवीए के तहत, आपका चालान काटा जाता है. यदि आप चाहते हैं कि पुलिस आपका चालान न काटे तो हेलमेट अच्छे तरीके से पहनें. हेलमेट के गले के नीचे पट्टी बांधना बेहद जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. यदि लॉक खुला है तो हेलमेट चालक की सुरक्षा नहीं कर पाएगा. दुर्घटना की स्थिति में यह सिर से गिर जाएगा, ऐसे में आपको गंभीर चोट लग सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!