ऑटोमोबाइल डेस्क | MG Hector का नया अपडेट सामने आया है. 2023 MG Hector में कई नए लेटेस्ट फीचर को ऐड किया गया है. यह सभी फीचर्स इस कार को फ्यूचरिस्टिक कार बनाते हैं. ट्रैफिक जाम असिस्टेंट फीचर से लैस यह गाड़ी बाहर से दिखने में बिल्कुल बदल गई है. अब आप पीछे से भी इसे देखकर पहचान कर पाएंगे. इस अपडेटेड कार में लेवल 2 एडास सिस्टम के 11 फीचर्स जोड़े गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से यह कार काफी एडवांस है. आज की इस खबर में हम आपको MG Hector मे होने वाले मुख्य बदलावों के बारे में जानकारी देंगे.
MG Hector 2023 का नया लूक आया सामने
2023 एमजी हेक्टर का लुक अब पहले से और भी शानदार हो गया है. कंपनी की तरफ से इस कार को बाहर से रीडिजाइन कर दिया गया है, जिससे अब इस कार की ग्रिल और बंपर पूरी तरह से नए हो गए हैं. डायमंड शेप में आने वाली हेक्टर की ग्रिल पहले की तुलना में अब बड़ी हो गई है, जो दिखने में और भी शानदार लग रही है. 2023 हेक्टर में अब आपको कनेक्टेड टेल लाइट देखने को मिलेंगे.
वहीं, एमजी के Logo को भी छोटा कर दिया गया है. कनेक्टेड टेल लैंप के ठीक नीचे अब H E C T O R लेटर देखने को मिलेगा जो पहले साइड में दिया गया था. दूसरी तरफ राइट साइड में ADAS लिखा हुआ दिखाई देगा.
इन फीचर्स को किया गया ऐड
2023 एमजी हेक्टर में कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स भी दिखाई देंगे जो अभी भारत में बिल्कुल नए हैं. इसमें से एक ‘ऑटो टर्न इंडिकेटर’ फीचर है. ऑटो टर्न इंडिकेटर उस वक्त काम करता है. जब ड्राइवर लेफ्ट या राइट साइड अपनी गाड़ी को घुमाता है और इंडिकेटर देना भूल जाता है. ऐसी परिस्थिति में यह फ़ीचर पीछे आ रही गाड़ी को इंडिकेटर के माध्यम से ऑटोमैटिक संकेत देता है कि गाड़ी किस साइड घूमने वाली है.
इसके अलावा, इसमें ट्रैफिक जाम एसिस्ट फीचर दिया गया है जो 2 लेवल एडास में आता है. ट्रैफिक जाम एसिस्ट फीचर ऐसी जगह काम आएगा जब आप अपनी गाड़ी को लेकर किसी ट्रैफिक से गुजर रहे होंगे. आप जाम में हैं और रेड लाइट पर आपकी गाड़ी खड़ी है. ग्रीन लाइट ऑन होते ही आपकी गाड़ी चल रही है तो उस समय यह फीचर आपकी गाड़ी के आसपास से गुजरने वाली सभी गाड़ियों से डिस्टेंस बनाकर गाड़ी को सही लाइन मे चलने में हेल्प करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!