HTET Exam: परीक्षा को नक़ल रहित बनाने के पुख्ता इंतजाम, शौचालय में भी लगाए गए जैमर

सिरसा । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET Exam) की तैयारियां शुरू कर दी गई है. पात्रता परीक्षा केंद्रों व शौचालय में भी जैमर सिस्टम लगाए गए है . यह सिस्टम परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति उपरांत ओएमआर शीट का लिफाफा बंद होने तक चालू रहेगा. इसी के साथ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है.

EXAM CENTER

परीक्षाओं को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम

बता दें कि जिले में इस परीक्षा को लेकर 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें पीजीटी,टीजीटी,पीआरटी के 2 जनवरी से 3 जनवरी तक 13054 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बायोमेट्रिक के जरिए हाजिरी लगाई जाएगी. परीक्षा शुरू होने से पहले व शुरू होने के बाद हाजिरी लगाई जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष क़ी होंगी. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. परीक्षा प्रश्न पत्र भेजने के समय बोर्ड व जिला प्रशासन का एक कर्मचारी पुलिस बल के साथ वितरित करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

इतने अभ्यार्थी देंगे परीक्षा,

बोर्ड द्वारा 2 जनवरी को 3:00 बजे से 5:00 बजे तक लेवल 3 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिले में पीजीटी लेवल 3 की परीक्षा में 3948 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके बाद 3 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक टीजीटी लेवल 2 की परीक्षा में 5432 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी दिन दोपहर में 3:00 से 5:00 बजे पीआरटी लेवल 1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसमें 3674 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

प्रशासन ने की पूरी तैयारी

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा समय से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां कर दी गई है. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit