पंचकूला । रविवार को हरियाणा के 3 जिले पंचकूला, सोनीपत और अंबाला सहित अन्य निकायों में नगर निगम मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इन क्षेत्रों में कुल 7,82,652 मतदाताओं ने अपने निकाय के पार्षद और मेयर का चयन करने के लिए मतदान किया. पहली बार सूबे में सीधे मतदान के जरिए मेयर पद का चुनाव किया गया.
जैसा कि यह निकाय चुनाव कोरोना संक्रमण काल के दौरान संपन्न किया गया इसलिए मतदाताओं की सुरक्षा के लिए राज्य चुनाव आयोग ने संक्रमण को फैलने से बचाव के लिए बहुत अधिक सावधानियां बरती.
इस दिन घोषित होगा चुनावों का परिणाम
अब संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों को इन निकाय चुनावों के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा तीनों जिलों के निकायों के चुनाव परिणाम को घोषित करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. शीघ्र ही मतों की गिनती की जाएगी और 30 दिसंबर 2020 को निकाय चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!