चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी जिलों की लाइब्रेरी को लोक सम्पर्क विभाग के अधीन कर दिया गया है. इसमें 3 जिला लाइब्रेरी को मॉडल पब्लिक लाइब्रेरी बनाया जाएगा. गुरुग्राम, करनाल और अंबाला की जिला लाइब्रेरी को सबसे पहले विकसित करने का निर्णय लिया गया है.
डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर बनाई गई लाइब्रेरी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सदस्य मनोनीत किया जाएगा. वे उसमें मौजूद चार हजार पुस्तकों का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद चाहते हैं कि सीएमओ में भी लोगों का आवागमन हों और यह लाइब्रेरी इसका जरिया बनेगी.
CM उपहार पोर्टल की शुरुआत
सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव ने बताया कि सीएम उपहार पोर्टल लॉन्च हो गया है और इसके जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उपहार स्वरूप मिली वस्तुओं की नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा के बाद सीएम उपहार पोर्टल शुरू किया है.
CM रिलीफ़ फंड में जाएगी राशि
डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.cmuphaarhry.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीएम उपहार पोर्टल पर देश के किसी भी क्षेत्र से कोई भी नागरिक गिफ्ट्स की ई- नीलामी के लिए बोली लगा सकता है. जो व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे विजेता घोषित उपहार दिया जाएगा.
डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उपहारों की बोली से जो राशि आएगी, उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस फंड में जो राशि आएगी वो टैक्स फ्री होगी. इसके साथ ही, ऑक्शन में शामिल होने वाले बोलीदाता को भी टैक्स से राहत दी जाएगी. प्रधान सचिव ने बताया कि उपहार पोर्टल 9 जनवरी यानि सोमवार से शुरू हो जाएगा और पहले चरण में लगभग 50 के करीब चुनिंदा उपहारों को बोली में शामिल किया जाएगा.
सबसे महंगा उपहार 75 हजार का
अमित अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण में शामिल किए गए उपहारों की सूची में सबसे मंहगे उपहार का बेस प्राइस 75 हजार रुपए रखा गया है. यह एक मोमेंटो है, जो करनाल नगर निगम के द्वारा सीएम को उपहार स्वरूप दिया गया था. इसमें श्री कृष्ण भगवान रथ पर सवार होकर अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हैं. सबसे कम प्राइज प्रेस लोगो का रखा गया है. इसका बेस प्राइज 5,100 निर्धारित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!