गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक बेहद ही डरावनी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर-49 के समीप गांव घसौला में आग से लगभग 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गई है. आग लगने से झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयंकर है कि धुआं और लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही है. फिलहाल, आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाडियां मौके पर पहुंची हुई है.
आग फैलते ही फटने लगे सिलेंडर
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा झुग्गियों का निर्माण कर इन्हें किराए पर दिया जाता है. एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय किसी एक झुग्गी में आग लगी थी और उसके बाद आग ने करीब 200 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे, जिससे हालात और भी ज्यादा बेकाबू होने लगे.
नरेंद्र सिंह ने बताया कि सिलेंडर फटने के धमाके दूर तक सुनाई पड़ रहें थे. डर के मारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों में चीख- पुकार मच गई और बचाव के लिए इधर- उधर दौड़ने लगे. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया है.
आग से नहीं हुई जनहानि
बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है वहां करीब एक हजार झुग्गियां बसी हुई है. घसौला गांव के लोगों द्वारा टीन- शेड की झुग्गी बनाकर किराए पर चढ़ा दी जाती है. नरेंद्र सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि आग से कोई जान की हानि नहीं पहुंची है. यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और अधिक नुकसान हो सकता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!