चंडीगढ़, Haryana News | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सर्वे कर 29 लाख बीपीएल परिवारों की पहचान की गई है. मुख्य मकसद उनकी आय को बढ़ाना है क्योंकि अगर बीपीएल परिवार आर्थिक रूप से संपन्न होंगे तभी राज्य का विकास हो सकता है. उनके लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है. गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना उनका संकल्प है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
12 लाख परिवारों के नए कार्ड बनाए गए
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सर्वे के दौरान पाया गया कि 1 लाख 32,000 लोग ऐसे हैं जो आइटीआर भरते हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो 15 दिन के अंदर उनका सलूशन किया जाएगा. इसके लिए एक टीम तैयार की गई है. अगर 15 दिन के अंदर भी उनका समाधान नहीं होता है तो राशन कार्ड अपने आप उन्हें मिल जाएगा.
इस महीने का राशन उन्हें जरूर मिलेगा. शिकायत करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 11 नंबरों का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 18001802087 और 1967 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 12 लाख परिवारों के नए कार्ड बनाए गए हैं.
बेरोजगारी मुद्दे पर बोले सीएम
बेरोजगारी मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले कि सीएमईआई के आंकड़े जो हैं वह बिल्कुल गलत है. हरियाणा में बेरोजगारी नहीं है यह एक प्रोपेगेंडा बनाया गया है ताकि हरियाणा को बदनाम किया जा सके. हरियाणा की जनता सब जानती है.
2 लाख तक के विकास कार्यों की स्वीकृति जन प्रतिनिधि देंगे
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का विकेंद्रीकरण कर उन्हें और अधिक स्वायत्ता प्रदान करते हुए घोषणा की. कहा कि अब से संस्थाओं की अपनी आय में से होने वाले 2 लाख तक के विकास कार्यों की स्वीकृति चुने हुए जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके स्तर पर ही दी जाएगी.
बीपीएल परिवारों की संख्या हुई 29 लाख
पिछले 8 वर्षों से सुशासन की विचारधारा पर चलते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की चिंता करते हुए राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों की आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया है और हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने बीपीएल आय के मानदंड को बदला है. इसके फलस्वरूप बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 29 लाख हो गई है.
40 हजार पदों पर होगी भर्ती
चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा हो चुकी है जिसका परिणाम शीघ्र ही घोषित होने वाला है. परिणाम आने के बाद ग्रुप सी के लगभग 40 हजार पदों को विज्ञापित किया जाएगा. इसके अलावा, ग्रुप-डी के पदों की भर्ती के लिए भी जल्द सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी और लगभग 17 से 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. सीईटी परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा, जो भी उम्मीदवार अपने नंबर में सुधार करना चाहता है, वह भी दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के परिणामों के बाद Group-C की नौकरियों की नोटिफिकेशन निकाली जाएगी. हम चाहते हैं कि Group-C की नौकरियां घोषित होने के बाद Group-D का CET हो, ताकि Group-C में चुने गए लोग Group-D परीक्षा के लिए न जाएं.
अंत्योदय आरोग्य वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा ये वर्ष
आयुष्मान भारत योजना’ के तहत हर परिवार का 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया गया है. उस संख्या को बढ़ाया गया है ‘चिरायु हरियाणा योजना’ के नाम से, अब प्रदेश की सवा करोड़ आबादी को इसका लाभ मिलेगा. वर्तमान वर्ष को ‘अंत्योदय आरोग्य वर्ष’ के तौर पर मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें…..
- BPL की परिभाषा को बदला
- हमने बीपीएल की आय को बदला
- चिरायु योजना से लाभान्वित हो रहे हैं लोग
- गरीबों की आय को बढ़ाना लक्ष्य
- कम आय वाले 30000 परिवारों को दिया रोजगार
- 2023 को अंतोदय के रूप में मनाया जा रहा है
- जिनके राशन कार्ड नहीं, उनके राशन कार्ड बनेंगे
- जो लोग योग्य नहीं उनके राशन कार्ड काटे
- सर्वे में बहुत सी गलतियां पाई गई
- गलतियों को सही किया जा रहा है
- ADC को गलतियां सही करने को कहा
- 12 लाख लोगों के बने नए कार्ड
- टेलीफोन नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं
- शिकायत देने पर गलतियां दूर की जाएगी
- 15 दिनों में गलती को दूर किया जाएगा
- 15 दिन में गलती ठीक नहीं होने पर राशन नहीं मिलेगा
- हरियाणा में बेरोज़गारी छ प्रतिशत
- इस साल 40 हज़ार नौकरियाँ दी जाएगी
- सीईटी का रिजल्ट जल्द जारी होगा