टेक डेस्क । रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को काफ़ी सारे बेस्ट प्रीपेड प्लान ऑफर रहा है. जिओ एकमात्र ही ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसे शुरुआत से ही कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ ग्राहकों को देने वाले ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता रहा है. ऐसे में कंपनी अपनी इस इमेज को आज भी यू ही बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि इस समय जियो के पास इस समय ग्राहक से 200 रुपये वसूल किए बिना ही से शानदार प्लान दे रहा हैं. आपको जानकर हार्दिक खुशी होगी कि इन सभी प्लान में 42 जी बी तक डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई अडिशनल फायदे भी दिए जा रहे हैं.
जियो लाया मात्र 149 रुपये वाला प्लान
इस आकर्षक जिओ प्लान के अंदर आपको हर दिन 1 GB के अनुसार कुल 24 जी बी डाटा दिया जा रहा है. साथ ही साथ 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जिओ नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. वहीं, अगर इस प्लान के एडिशनल ऑफर की बात करें तो दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में आपको कंपनी 300 नॉन- जियो FUP मिनट्स भी दिए जा रहे हैं. लिस्ट काफ़ी लंबी है क्योंकि 100 फ्री एस एम एस के साथ ही आप सब इस प्लान को हासिल करने के बाद सभी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ भी उठा सकते है.
जियो का मात्र 199 रुपये वाला प्लान
अगर इस आकर्षक ऑफर की बात करें तो यह आपको कुल 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है और इस जिओ प्लान के अंदर आपको प्रतिदिन 1.5 GB डाटा दिया गया है तो अगर कुल डेटा की बात करें तो यह 42 जी बी डाटा आप को दिया गया है. इस प्लान में भी जियो टू -जियो अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उपलब्द है. साथ ही साथ में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में आपको कुल 1 हजार नॉन- जियो FUP मिनट्स दिए गए हैं. ऐसे में इस विशेष प्लान के अंदर आपको हर दिन 100 फ्री एस एम एस का लाभ उठाने का मौका दिया गया है और साथ ही साथ जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया गया है.
151 रुपये और 201 रुपये वाला जिओ प्लान
ख़ास लॉकडाउन पीरियड में वर्क फ्रॉम होम करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से कुछ नए व आकर्षक प्लान लॉन्च किए थे. इनमें 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये के प्लान शामिल हैं. यह प्लान केवल डेटा ऑफर ही प्रोवाइड करवाते हैं. हम आप को विशेष रूप से बता दें कि तीनों प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है, अतिरिक्त जानकारी अभी चार्ज के समय आई बटन पर क्लिक कर कर हासिल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!