स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. मुंबई में लिगामेंट की सर्जरी हो चुकी है. मौजूदा समय में ऋषभ पंत मेडिकल टीम की निगरानी में है. सर्जरी के बाद अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 6 महीने या उससे ज्यादा का समय लगेगा. इसी वजह से ऋषभ पंत शायद IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. ऋषभ पंत के आईपीएल ना खेलने पर भी उन्हें किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा. बता दें कि ऋषभ पंत को बिना आईपीएल खेले, उनकी पूरी सैलरी मिल जाएगी.
IPL ना खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी
दिल्ली कैपिटल ने पंत को 16 करोड रुपए में रिटेन किया है. आईपीएल ना खेलने के बावजूद भी उन्हें पूरी राशि मिलेगी. यह राशि फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि बीसीसीआई की तरफ से दी जाएगी. 30 दिसंबर की सुबह 5:20 पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रुड़की जाते समय कार एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया.
हाल ही में पंत का लिगामेंट इंजरी का ऑपरेशन भी हो चुका है. आईपीएल ना खेलने के बावजूद भी पंत को आईपीएल की सैलरी मिलेगी. यह पैसे उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई की तरफ से दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का ना केवल इलाज करवाया है बल्कि वह उनके हर एक समान का खर्चा भी उठा रही है.
बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में इन खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा पूरा भुगतान किया जाता है. इतना ही नहीं, बोर्ड उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलने वाली एनुअल रिटर्न के रूप में 5 करोड रुपए की भी एकमुश्त राशि भी देती है. दीपक चाहर के आईपीएल में ना खेलने के बावजूद भी साल 2022 में बीसीसीआई ने की तरफ से फीस का भुगतान किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!