हरियाणा के गांवों की गलियां होंगी जगमग, स्‍ट्रीट लाइटों के लिए शहर की तर्ज पर मिलेगा पंचायतों को फंड

फतेहाबाद । सरकार ने एक नई योजना बनाई है  जिसके तहत गांव की मुख्य गलियों में स्‍ट्रीट लाइट लगाई जायेंगी जिससे अब रात के समय गांव की गलियों में अंधेरा नहीं रहेगा. शहर की तर्ज पर शुरू की गई योजना के अनुसार अब ग्रामीण बिजली उपभोक्ता पर भी 2 फ़ीसदी पंचायत टैक्स लगेगा. वैसे तो यह टेक्स बहुत कम है उसके बाद भी यह टैक्स पंचायतों के लिए काफी है.

Bijli Karmi

नई योजना से जगमग होगी गांव की सड़कें

अगर आपको रात के समय बाहर जाना पड़े और आपको चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे. लेकिन आने वाले समय में ग्रामीणों क्षेत्रों का यह अंधेरा हटने वाला है. शहर में रात को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट का बिल शहरवासी झुकाते हैं. इसके लिए सरकार ने दो फीसदी टैक्स लगाया हुआ है. अब पंचायतों की मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगा सकती है. इससे अब गांव के सार्वजनिक स्थानों का अंधेरा दूर होगा. वही बचे हुए रुपए से और भी जरूरी काम किए जा सकेंगे. जिले में घरेलू व कमर्शियल कनेक्शन की संख्या 2 लाख 22 हजार 985 है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद के इन इलाकों में 24 घंटे बाधित रहेगी जलापूर्ति, पहले ही स्टोर कर लें पानी

इससे पहले भी ऐसे टैक्स लगाए गए थे

इनमें से 1 लाख 90 हजार उपभोक्ता हैं. जिनमें से 47000 शहरी उपभोक्ता वह बाकी बचे हुए ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता है. शहर के लोग स्ट्रीट लाइट के लिए बिल के रुपए दशको से दे रहे हैं. पहले यह महज 0. 5 पैसे प्रति यूनिट था. 3 साल पहले ही सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 फ़ीसदी कर दिया था. इससे अब शहर के नगर पालिका नगर परिषद व नगर निगम को स्वीट बिल भरने में परेशानी नहीं आती. इसके अलावा नगर निकायों को शहर में स्थित बिजली निगम के कार्यालय से लाखों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स अलग से मिल जाता है. ऐसे शहर को स्ट्रीट लाइट का बिल भरने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में जल्द शुरू होगा नया सिक्स लेन हाईवे, मिनटों में पूरी होगी फरीदाबाद- पलवल- सोहना की दूरी

पंचायत फंड की राशि ग्राम पंचायत के लिए पर्याप्त

फतेहाबाद जिले मे  लोग गांव से दूर अपने ढाणियों में फार्म बनवा कर रहते हैं. इस नई योजना के अनुसार बेशक कोई ग्रामीण ढाणियों में रहता हो, लेकिन उसे सरकार के नए बनाए गए नियमों के अनुसार 2 फ़ीसदी ग्राम पंचायत टैक्स देना होगा. ढाणियों की संख्या फतेहाबाद व भट्टू ब्लॉक में ज्यादा है. प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास के लिए शहर की तर्ज पर दो पीस भी बिजली बिलों पर टैक्स लगाया है. पंचायत फंड के नाम पर यह टेक्स प्रत्येक उपभोक्ता को 20 से ₹30 मुश्किल से लगेगा, लेकिन गांव पंचायत के लिए यह राशि काफी है. इस राशि से गांव में स्ट्रीट लाइट जलती रहेगी व अन्य विकास के कार्य भी किए जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit