सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत ज़िले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां गांव खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज के पास खेतों में किसी न नवजात शिशु को फेंक दिया था, जहां से उसे कुत्ता नोचने के बाद मुंह में दबाकर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 पर पहुंच गया. जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड की नजर कुत्ते पर पड़ी तो उसने कुत्ते के चंगुल से नवजात शिशु को आजाद करवाया लेकिन तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी.
सिक्योरिटी गार्ड मदन सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह वह मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 पर अपनी ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान उसने खेतों की तरफ से एक कुत्ते को आते हुए देखा, जिसने मुंह में नवजात शिशु को जकड़ा हुआ था. जैसे ही कुत्ता गेट के समीप आया तो उसने कुत्ते को धमकाया. ऐसा करने पर कुत्ता नवजात शिशु को वहीं छोड़ कर भाग गया. उसने तुरंत नवजात शिशु को उठाया और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी.
नवजात शिशु को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया लेकिन उसकी नोचने से मृत्यु हो चुकी थी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी सुदेश कुमारी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ भादंसं की धारा 316 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आसपास के क्षेत्र में नवजात के परिजनों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से नवजात शिशु के परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!