Realme ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लॉन्च हुआ Realme 10; यहाँ पढ़े फीचर व कीमत

गैजेट डेस्क | Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 10 लॉन्च किया है. बता दें कि यह एक 4G स्मार्टफोन है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी की तरफ से इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रूपये रखी गई है. 15 जनवरी से इस फोन की बिक्री भी शुरू हो जाएगी. इस फोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है. इसका पहला वैरीएट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इसकी कीमत 13,999 रूपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रूपये है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Realme 10

15 जनवरी से शुरू होगी बिक्री

इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है. यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 Soc से लैस है. स्मार्टफोन में ड्यूल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 28 मिनट में ही यह फोन 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

फास्ट चार्जिंग के लिए 33W superVooc फा स्ट चार्जर दिया गया है. इस फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. शाओमी ने भारत में गुरुवार को तीन 5G स्माटफोन रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो ओर रेडमी नोट 12 प्रो प्लस लॉन्च किए थे. दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि यह फोन नेक्स्ट जेनरेशन 5G स्मार्टफोन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit