चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में मंगलवार को कई इलाकों में निकली कड़कड़ाती धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाने का काम किया. लंबे समय बाद इस तरह की कड़कड़ाती धूप निकली थी. हालांकि, सुबह के समय कोहरे की वजह से धूप निकलने के आसार काफी कम थे. जैसे जैसे दिन बीतता गया, वैसे- वैसे सूर्य देवता विराजमान होते गए. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना है.
लगातार पड़ रही शरीर को हिला देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था. इस सप्ताह का आरंभ ही शीत लहरों से हुआ था. रविवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में दोपहर के समय धूप निकलने की वजह से ठंड से कुछ राहत जरूर मिली. सोमवार को दिन की शुरूआत ही कोहरे से हुई. पिछले दाे दिनों से धुंध के कारण आम जन-जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया था.
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
हरियाणा राज्य में पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम 11 जनवरी यानि आज दोपहर बाद से 13 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है. साथ ही, हवा में बदलाव उत्तर पश्चिमी से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ सकती है.
बारिश की जताई संभावना
इस दौरान राज्य के उत्तरी तथा उत्तरपश्चिमी जिलों में 11 जनवरी देर रात्रि या 12 जनवरी को कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी उम्मीद है. तापमान में हल्की गिरावट बने रहने तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क रहने तथा उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!