फतेहाबाद । हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में राजस्व को बढ़ाने के लिए कलेक्टर रेट को बढ़ाने की तैयारियां आरंभ कर दी है. साथ ही नए साल 2021 में अब जमीने या फिर प्लाट खरीदना बहुत महंगा हो जाएगा. हरियाणा के सभी जिलों में इसका प्रभाव देखा जा सकेगा. कलेक्टर रेट बढ़ने से प्रशासन को बहुत अधिक राजस्व प्राप्त होगा. जिला प्रशासन ने पूरे जिले के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, कमर्शियल, रिहायशी क्षेत्र के कलेक्टर रेट में प्रस्तावित बढ़ोतरी की सूची जारी कर दी है. यह सूची प्रशासन के पोर्टल पर उपलब्ध है.
यदि किसी भी व्यक्ति को इससे कोई भी आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक इस संबंध में ऑनलाइन जाकर शिकायत दर्ज करवा सकता है. जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2020-21 के कलेक्टर रेट के संबंध में एक ड्राफ्ट सूची को तैयार कर वेबसाइट https://fatehabad.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया है.
इन गांवों में कलेक्टर रेट में इतनी बढ़ोतरी प्रस्तावित
प्रशासन ने कलेक्टर रेट की जो सूची पोर्टल पर अपलोड की है उसके अनुसार मताना गांव में प्लाट खरीदना बहुत महंगा हो जाएगा. अब मताना गांव में कलेक्टर रेट 1800 रुपये प्रति गज से सीधा 3000 रुपये प्रति गज हो गया है. इस प्रकार 66% रेट में वृद्धि की गई है. साथ ही गांव खारा खेड़ी, बड़ोपल और नागपुर के रिहायशी प्लाट के रेट में 33% की वृद्धि की गई है. अल्फा सिटी के साथ गलियों पर स्थित सभी दुकानों और शहर में इंडस्ट्री एरिया के रेटों में 20% की वृद्धि की गई है.
रतिया में सबसे अधिक रेट में बढ़ोतरी प्रस्तावित
सबसे ज्यादा रेट में वृद्धि रतिया शहर में की गई है जो कि 30% है. इसके साथ फतेहाबाद में 20% और टोहाना में 13% रेट में वृद्धि की गई है. इसके अतिरिक्त पूरे जिले में ग्रामीण और कृषि जमीनों के कट्टर रेटों में भी 10 से 12% तक की वृद्धि की गई है. हांसी रोड पर, शहर के रतिया रोड पर स्थित ढाणी ढोभा, रतिया चुंगी पर 10% से 16% तक की वृद्धि की गई है. धांगड़ बाईपास पर 2 एकड़ और बीघड़ रोड पर 11 एकड़ तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और विधायक के गांव मोहम्मदपुर रोही की कृषि भूमि का जिले में सबसे अधिक कलेक्टर रेटों में 22% और कुम्हारिया में 11% तक की बढ़ोतरी की गई है.
ऐसे दर्ज करवाएं शिकायत
फतेहाबाद जिले के किसी भी व्यक्ति को यदि ड्राफ्ट सूची में किसी प्रकार की शिकायत या एतराज है तो वह वेबसाइट https://fatehabad.nic.in/ पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. शिकायत दर्ज करने के लिए पोर्टल www.jamabandi.nic.in पर लॉगिन करें. उसके पश्चात कलेक्टर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें. उसके पश्चात लॉगइन फॉर पब्लिक लिखा आएगा. उसके पश्चात मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को भरने के पश्चात आप अपनी शिकायत को पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!