चंडीगढ़ | हरियाणा में 5 और 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET आयोजित हुआ था. लंबे वक्त से परीक्षार्थी इस परीक्षा के परिणाम के इंतजार में थे. आयोग की तरफ से भी कहा जा रहा था कि रिजल्ट 10 जनवरी से पहले हर हालत में जारी कर दिया जाएगा. हरियाणा सरकार के ग्रुप-सी के पदों के लिए नवंबर में आयोजित हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का परिणाम मंगलवार को यानि कल जारी हो चुका है.
परीक्षार्थियों से पूछी जाएगी उनकी पसंद
परिणाम तैयार करने में 2 महीने और 4 दिन का समय लगा. मेरिट में आने वाले परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इससे पहले, उनसे पसंद के विभाग पूछे जाएंगे. इन्हें 52 श्रेणियों में डिवाइड किया गया है. सीईटी में जनरल वर्ग के लिए 95 में से 47.5 और रिजर्व केटेगरी के लिए 38 अंक लेने अनिवार्य थे ये क्वालीफाई Marks है. सीईटी में कुल कितने परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए है, यह आंकड़ा आयोग द्वारा आज जारी किया जाएगा .
10 दिन में जारी होगा ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अभी क्वालीफाई परीक्षार्थियों का डेटा फाइनल नहीं हुआ है, यह बुधवार को जारी किया जाएगा. 10 दिन में ग्रुप-सी के लगभग 42 हजार पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी होगा. वहीं, आवेदकों को PPP में दर्ज आय के आधार पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 5 अंक दिए गए है. जिनकी आय में संशय नहीं है, उनका रिजल्ट स्पष्ट रूप से घोषित किया जा चुका है. जिनकी आय में संदेह है, उनके रिजल्ट के आगे प्रोविजनल लिखा गया है. आय जांच के बाद रिजल्ट पर फाइनल फैसला किया जाएगा.
ग्रुप-डी के लिए नए आवेदन होंगे
आपको बता दें कि ग्रुप-डी के लिए दो दिन में विज्ञापन जारी कर विभाग अनुसार पोस्ट बताई जाएंगी. ग्रुप-डी के लिए नए आवेदन भी मान्य होंगे. इसके लिए 7 दिन का वक्त मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!