सोनीपत | हरियाणा रोड़वेज डिपो, सोनीपत द्वारा नरेला- सोनीपत रूट पर फिर से बस सेवा बहाल कर दी गई है. करीब 5 साल बाद बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने खुशी जताई है और विभाग का धन्यवाद किया है. विभाग की तरफ से इस रूट पर दो बसों का संचालन शुरू किया गया है जो दिन में 7 चक्कर लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी. डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों बसें अलग- अलग रूटों पर सोनीपत- नरेला के बीच दौड़ेगी.
ये रहेगा रूट
डिपो अधिकारी ने बताया कि सोनीपत से नरेला के बीच दो बसों का संचालन शुरू किया गया है. इनमें से एक बस नाहरा- नाहरी, मंडोरा, कंवाली मोड़ होते हुए नरेला पहुंचेगी. इस बस का रात्रि ठहराव गांव नाहरी में होगा. सुबह नाहरी से नरेला होते हुए सोनीपत पहुंचेगी. यह बस दिन में सोनीपत- नरेला के बीच तीन चक्कर लगाएगी.
वहीं, दूसरी बस सोनीपत से बंदेपुर, बारोटा चौकी, सफियाबाद होते हुए नरेला पहुंचेगी. यह बस दिन में चार चक्कर लगाएगी. डिपो अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो बसों को रूट पर उतारा गया है. इन बसों के चलने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी.
राहत की सांस
5 साल बाद सोनीपत से नरेला रूट पर बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने बताया कि बसें नहीं चलने से उन्हें निजी वाहनों के भरोसे रहना पड़ता था और वे समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पाते थे. खासकर पढ़ने वाले छात्रों को तो और अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में बस सेवा बहाल होने से सभी को राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!