Skin Care Tips: इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से सर्दियों में भी ग्लो करेगी आपकी स्किन, फटाफट करें ये काम

नई दिल्ली, Skin Care Tips | जनवरी के महीने से ही ठंड का कहर बढ़ने लगा है. बढ़ रही ठंड का असर अब हमारी सेहत पर भी दिखाई देने लगा है. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें. स्वास्थ्य के साथ- साथ ठंड के इस मौसम में त्वचा का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है. ठंड में सर्द हवाओं की वजह से चेहरे की नमी भी कम हो जाती है, इसकी वजह से सर्दियों में त्वचा काफी बेजान और रूखी दिखने लगती है. ऐसे में हम कई महंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं, जिससे हमारी त्वचा की रौनक वापस आ जाए. यदि आप भी सर्दियों में इसी प्रकार की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे.

Skin Care Tips

इनका इस्तेमाल करने से ना केवल आपकी त्वचा का नेचुरल ग्लो वापस आ जाएगा बल्कि खोई हुई नमी भी वापस आ जाएगी. यदि आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप तिल का तेल और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे एक तरफ जहां आपकी स्किन अच्छी होगी. वहीं, दूसरी तरफ आपको कई प्रकार की समस्याओं से भी निजात मिल जाएगा.

इन नुस्खों से रूखी त्वचा को बनाए ग्लोइंग

  • सर्दियों में यदि आप भी पिंपल और एक्ने की समस्या से परेशान है तो तिल का तेल और मलाई लगाए. यह काफी असरदार साबित होता है. तिल का तिल और मलाई मिलाकर लगाने से आपको कील मुंहासे और दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
  • यदि बढ़ती उम्र की वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप तिल के तेल और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सर्दियों में अक्सर देखा जाता है कि सर्द हवाओं की वजह से चेहरे और त्वचा में ड्राइनेस की समस्या होने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तिल के तेल और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लगाने से आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी.
  • तिल का तेल और मलाई विटामिन ए, बी और डी से भरपूर होता है. यदि आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी त्वचा का प्राकृतिक निखार वापिस पा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit