गुरुग्राम में 56 तोला सोना देकर करवाई पति की हत्या, 2 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा प्रेमी

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में पालम विहार में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को अपराध शाखा पालम विहार ने दो महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी मृतक की पत्नी का आशिक है और अवैध संबंधों को छिपाने के लिए पत्नी ने ही उसे सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दक्षिण भारत समेत नेपाल में छिपता रहा लेकिन पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दिन नही बच सका. आरोपी ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

Murder

यह है पूरा मामला

30 अक्टूबर 2022 को पालम विहार थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक निर्माणाधीन मकान में प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन मामले का मास्टरमाइंड पुलिस की पहुंच से बाहर था. पुलिस ने शुरुआती जांच में शक के आधार पर मृतक प्रोपर्टी डीलर धर्मेश की पत्नी को हिरासत में लिया.

नौकरानी के जरिए हुई थी पहचान

पुलिस पुछताछ में मृतक प्रोपर्टी डीलर की पत्नी ने कबूला कि आरोपी बबलू खान उनकी नौकरानी का दोस्त था और अक्सर उनके घर आने- जाने के दौरान उनका इश्क परवान चढ़ने लगा. दोनों ने मिलकर प्रोपर्टी के लालच में इस पूरे खेल को अंजाम दिया और बबलू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति धर्मेश की हत्या की थी. आरोपी को उसने 56 तोले सोना का लालच दिया था.

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम लेकर आई है.

सोना व पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी बबलू खान के कब्जे से देशी पिस्टल व 239 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी ने बताया कि उसके मृतक प्रोपर्टी डीलर धर्मेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे और इन्हें छिपाने के लिए उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था. इस वारदात में उसके साथ एक दोस्त और था. फिलहाल, पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit