चंडीगढ़, HBSE Datesheet 2023 | हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी गई है. ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी. परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. इस अवसर पर मंडल के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दी ये जानकारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक (अकादमिक/ओपन स्कूल/पुनः परीक्षा/अतिरिक्त एवं अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेंगी तथा सीनियर सेकेंडरी (एकेडमिक/ओपन स्कूल/री-अपीयर/एडिशनल एंड मार्क्स इंप्रूवमेंट) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी. पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 से 03.30 बजे तक होंगे.
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी कड़ी नजर
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड द्वारा परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके तहत इस बार प्रश्नपत्र पर परीक्षार्थी के रोल नंबर के साथ ही क्यूआर कोड भी अंकित किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि माध्यमिक (अकादमिक) परीक्षा में कुल 285138 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 279646 स्कूल और 5492 कंपार्टमेंट परीक्षार्थी शामिल हैं और वरिष्ठ माध्यमिक (अकादमिक) परीक्षा में कुल 257208 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें 252911 स्कूल और 4297 कंपार्टमेंट परीक्षार्थी शामिल हैं. इसी तरह माध्यमिक (ओपन स्कूल) परीक्षा में कुल 44835 तथा सीनियर सेकेंडरी (ओपन स्कूल) परीक्षा में कुल 37435 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!