चंडीगढ़ | हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में अब बहुत जल्द ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन उससे पहले हरियाणा सरकार ग्रुप C पद की परीक्षा के नियमों में बदलाव करने जा रही है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों को ग्रुप C पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों को ग्रुप C पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं करने के लिए अपने सर्विस रूल्स में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है और अब ग्रुप C पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकारी भर्तियों में ग्रुप C के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं और ग्रुप D के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं करने को लेकर निर्णय पहले ही लिया जा चुका है.
Chief Secretary Sh Sanjeev Kaushal directed all Departments to amend their Service Rules for declaring XII as minimum educational qualification as eligibility for Group-C posts. #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/jS5U0k667Z
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 11, 2023
संजीव कौशल ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट के फैसले को लागू करने के लिए सभी विभागों को विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए अपने सेवा नियमों में संशोधन करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को ग्रुप C और ग्रुप D के पदों की योग्यता में संशोधन की प्रक्रिया को जल्द-से-जल्द पूरा करने और आवश्यक सहमति व अनुमोदन के लिए सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!