करनाल | उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अब उपभोक्ताओं तक बिजली बिल पहुंचाने की एक अनोखी व नई परंपरा शुरू की है. ऐसे में इस विशेष व्यवस्था के लिए निगम ने केंद्रीयकृत आइ टी प्लेटफार्म (IT Platform) से बिल भेजने के लिए मिस्ड काल पर आधारित बिल सूचना कार्य क्षमता शुरू की है.
आपको इस विषय में जान को सुख का अनुभव होगा क्योंकि अब जैसे ही उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से इस 7087019636 पर मिस्ड काल (Missed Call) करेंगे तो उसी समय ही नए बिल की जानकारी उनके पास उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी.
ऐसे में एम एम एस (MMS) के माध्यम से सभी उपभोक्ता सांझा किए गए लिक से बिल की एक कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको विशेष रूप से बता दें कि प्राप्त हुए लिंक की सहायता से उपभोक्ता न केवल बिजली खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं बल्कि साथ ही साथ में बिल का भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं.
यह प्लांनिंग फिलहाल के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ शहरी क्षेत्रों के आइ पी डी एस और आर ए पी डी आर पी उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है. ऐसे में इस व्यवस्था के जारी होने के बाद से उपभोक्ताओं की बिल न मिलने जैसी दिक्कतों का समाधान हो जाएगा और निगम मे उमड़ने वाली भीड़ में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
यहां मुख्य रुप से ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अब निगम को भी राजस्व के तौर पर मुनाफा हो सकता है क्योंकि काफी लोगों की समस्या थी कि उन्हें बिल समय पर नहीं मिल पाता है और इस वजह से वो बिल नहीं भरते हैं ,किंतु अब ऐसा कभी नहीं होगा. इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के लिए मिस्ड कॉल सेवा शुरू कर दी है.
अगर आप केवाईसी अपडेट कराने वाले उपभोक्ता मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते हैं तो आपके लिए यह सूची लंबी हो सकती हैं, और ये ख़बर बेहद फायदेमद साबित हो सकती है
जानें, आखिर क्या है आम बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ
- ऐसे में के वाई सी अपडेट (KYC Update) कराना आवश्यक होगा.
- मोबाईल फोन से मिस कॉल करते ही बिल के साथ पूरी जानकारी आपके फोन पर आ जाएगी.
- मैसेज पर क्लिक करने पर वो सीधे आधिकरिक वेबसाइट पर लेकर जाएगा और बिजली बिल का पूरा ब्यौरा दिखाएगा.
- नगर निगम के कार्यालय में दौड़ लगाने की अब कोई आवश्यकता नहीं होगी, घर बैठें मिलेगी ज़रूरी सूचना.
- बिजली का बिल सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट फोन पर फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है.
- उपभोक्ता नेट बैंकिग और पेटीएम (Paytm) आदि की सहायता से अपने बिजली बिल को भर भी सकते हैं.
मिस्ड कॉल से मोबाइल पर बिजली के बिल का ब्योरा मिलने वाली व्यवस्था अभी भी के लिए केवल करनाल जिले के उपभोक्ताओं के लिए जारी की गई है. इससे हजारों उपभोक्ताओं को फायदा हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!