ऑटो एक्सपो के पहले दिन लॉन्च किए गए 59 प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक कारों का रहा दबदबा

ऑटोमोबाइल डेस्क | साल 2023 के ऑटो एक्सपो के पहले दिन 59 प्रोडक्ट लांच किए गए थे परंतु मार्केट में दबदबा इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही रहा. इस दौरान 6 से अधिक कंपनियों की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक कारें लांच की गई. इन कंपनियों में Tata, Maruti, हुंडई, किआ, एमजी देशी- विदेशी कंपनियां शामिल है. इस ऑटो एक्सपो में करीब 15 इलेक्ट्रिक कार दिखाई गई. यह सभी कारें साल 2023 से लेकर 2025 तक भारतीय बाजारों में एंट्री कर सकती है. आज की इस खबर में हम आपको इन सभी कारों के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

car

ये इलेक्ट्रिक कारें कर सकती है साल 2025 तक मार्केट में एंट्री

Maruti EVX: रेंज- 550km, लॉन्च 2025 तक, बैटरी 60 KWH, अनुमानित कीमत 15-20 लाख रुपए

Hyundai Ionic 5: रेंज – 621 km, बैटरी -72.6 KWH, अनुमानित कीमत 44.9 लाख रूपये.

Hyundai Ionic 6: रेंज 610 km, बैटरी 77.4KWH, कीमत-  तय नहीं.

Tata Sierra: टाटा मोटर्स की तरफ से 22 सालों के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में सियरा मार्केट में उतारी गई, कहा रहा है कि  साल 2025 तक यह कार बिक्री के लिए आ सकती है.

Tata Harrier: टाटा की तरफ से अपनी सबसे दमदार EV हैरियर को साल 2024 के अंत तक मार्केट में लांच किया जा सकता है. इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर रह सकती है.

MG Realize: प्लग- इन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है, पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर, स्पीड 6.9 सेकंड में 100Km, कीमत- तय नहीं.

MIFA 9: रेंज – 450-500 km, बैटरी 90 KWH, कीमत – तय नहीं, स्पीड 180 Km मैक्सिमम.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit