दादरी,हिसार व् रोहतक जिले के लिए सेना भर्ती की तिथि घोषित, जाने कब होगी खुली भर्ती

अंबाला । सेना में खुली भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर है पिछले कई महीनो से कोरोना के कारण राज्य में खुली सेना भर्ती नहीं हो पाई है लेकिन अब सेना के द्वारा नोटिस जारी करके अग्रिम भर्ती तिथि की घोषणा कर दी गई है.

बता दे कि ARO हिसार, ARO रोहतक और ARO चरखी दादरी की संयुक्त आयत रैली HMS wef 1 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि,  कोविड-19 काल में एक दिन में 4000 से अधिक उम्मीदवारों को नहीं संभाल सकता है. इसलिए सुझाव यह है कि संयुक्त रैली 13 फरवरी के बाद ही आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ARMY BHARTI

इस समय अवधि में आयोजित होंगी रैलियां

  1. चरखी दादरी ARO के लिए 13 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2021 तक रैली का आयोजन किया जाएगा.
  2. हिसार ARO के लिए 23 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2021 तक रैली का आयोजन किया जाएगा.
  3. रोहतक ARO के लिए 5 मार्च से लेकर 14 मार्च 2021 तक रैली का आयोजन किया जाएगा.

सभी रैलियां ARO हिसार ग्राउंड में आयोजित करवाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit