फरीदाबाद में 3 से 19 फरवरी तक आयोजित होगा सूरजकुंड मेला, ‘अपना घर’ होगा आकर्षण का केंद्र

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन होने जा रहा है. 3 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले में जहां विभिन्न देशों- प्रदेशों की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा तो वहीं हरियाणा का ‘अपना घर’ भी आकर्षक का खास केंद्र रहने वाला है.

surajkund MELA

VIP गेट के पास इस घर का निर्माण किया जा रहा है. यहां अर्जुन का पेड़ है और यहीं पर चौपाल बनाई जाएगी जहां बैठकर आप हुक्का गुड़गुड़ा सकते हैं. साथ ही, आपको पगड़ी बांधने का भी मौका मिलेगा. हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा अपना घर का विस्तार किया जा रहा है. मुख्य चौपाल के विस्तार के साथ ही पुराने अपना घर की जगह पर अब कलाकारों के लिए ग्रीन रूम बना दिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

VIP गेट से प्रवेश करते ही होंगे दर्शन

सूरजकुंड मेले में पहुंचने वाले देशी- विदेशी पर्यटक जैसे ही VIP गेट से एंट्री करेंगे. उन्हें हरियाणा के ‘अपना घर’ के दर्शन होंगे. पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आसपास की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है. सूरजकुंड मेले में इस बार नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्य असम, अरुणाचल, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और सिक्किम थीम स्टेट के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, मेलें में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) से जुड़े कई देश पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागी बनेंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

विरासत हैरिटेज विलेज से होंगे रूबरू

विरासत हैरिटेज विलेज, कुरुक्षेत्र की ओर से हरियाणा में हलों की विविधता, उसके प्रकार व इतिहास, खेती-बाड़ी के औजारों की विविधता, उनकी प्रदर्शनी, पगड़ी परंपरा का इतिहास तथा महत्व बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी. यहां आपको पुराने समय की हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी हरेक चीज से रूबरू होने व उसको पास से महसूस करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि वीआईपी गेट के पास ही अपना घर का विस्तार किया गया है. जहां हरियाणा के सांस्कृतिक परिवेश को दर्शाने पर खास ध्यान दिया गया है. इससे देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को हरियाणा की ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit