हरियाणा के स्कूलो में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौजूदा समय में ठंड पहले की तुलना में काफी कम है. मगर मौसम विभाग ने 14 जनवरी के बाद में फिर से शीत लहरों की संभावना जताई है. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया गया है.

School Holidays

सरकार के आदेश के मुताबिक अब हरियाणा के सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. 22 जनवरी को फिलहाल रविवार है. ऐसे में स्कूल अब 23 जनवरी को ही खुलेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

बोर्ड के परीक्षार्थियों को आना होगा स्कूल

हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है. छुट्टियों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्रों की तैयारी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए उन्हें स्कूल आना ही होगा. बोर्ड के परीक्षार्थियों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी. इसके साथ ही अवकाश में आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित अवकाश दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

14 जनवरी के बाद फिर बढ़ेगी ठंड

जल्द ही मौसम पूरे मैदानी राज्यों खासकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर करवट लेने वाला है क्योंकि 14 जनवरी के बाद जैसे ही मौसम प्रणाली हरियाणा एनसीआर दिल्ली को पार करेगी, उसी वजह से मकर संक्रांति के बाद पूरे क्षेत्र में हवा का पैटर्न फिर से बदल जाएगा. हिमालय की ठंडी बर्फीली उत्तरी हवाओं के एक बार फिर शुरू होने से इस मौसम में शीतलहर, दिन में कड़ाके की ठंड, ठंड की स्थिति, दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का तीसरा दौर चलने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

वर्तमान परिदृश्य में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, उत्तरी राजस्थान और पंजाब पर इसका प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण इतना मजबूत नहीं है कि पूरे क्षेत्र में वर्षा कवर का विस्तार कर सके. यही कारण है कि अलर्ट को देखते हुए भी छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit