अब कोच नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी, कोच पर नजर रखने के लिए लांच किया “नज़र” ऐप

हिसार । अब सरकारी कोच पर नजर रखने के लिए खेल विभाग ने भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. खेल विभाग द्वारा नजर नाम का एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. जिसके माध्यम से हेड ऑफिस में उपस्थित डायरेक्टर, ज्वाइन डायरेक्टर और डीएसओ किसी भी समय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे कोच को ऐप पर देख सकते हैं.

Sports

ऐप से लगेगी कोच की हाजरी, लोकेशन होगी ट्रेस

सभी सरकारी कोच के मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया जाएगा. इस एप्लीकेशन का मुख्य काम कोच की लोकेशन को ट्रेस कर हेड ऑफिस में पहुंचाना होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसओ कृष्ण ढांडा ने कहा कि हेड ऑफिस के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह निर्णय लिया गया है कि सभी कोच को अब से अपनी अटेंडेंस नजर ऐप के माध्यम से लगानी होगी. कोच की लोकेशन अटेंडेंस लगाते ही स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पास पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

वीडियो कॉलिंग से रखी जाएगी नजर

डीएसओ कृष्ण ढांडा ने कहा कि इस एप्लीकेशन में वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा है. कोच एक निश्चित स्थान पर ट्रेनिंग के दौरान अपने फोन को रखेंगे ताकि हेड ऑफिस कोच के द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग पर भी नजर रख पाए.

एक्टिव और लापरवाह कोच की होगी पहचान

हेड ऑफिस इस ऐप के जरिए यह भी जान सकता है कि कौन सा कोच कितने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहा है. इस संबंध में कोच अनूप सिंह ने कहा कि हर डिपार्टमेंट में लापरवाह और एक्टिव हर प्रकार के कर्मचारी होते हैं. इस ऐप के जरिए जो कोच समय पर ग्राउंड पर नहीं आते उन में अनुशासन बनेगा और जो कोच अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका बेहतर कार्य भी विभाग की नजरों में आ जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit