अनुकंपा के आधार पर नौकरियों को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, कौशल रोजगार निगम में आश्रितों को मिलेगी नौकरी

चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी करने वाले कर्मचारियों के हित में प्रदेश की गठबंधन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर रखे जाने वाले कर्मचारियों की मौत के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

Sanjeev Kaushal

प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसे मामले प्रशासनिक विभागों की ओर से सीएम के अनुमोदन के बाद सीधे हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भेजें जाएंगे. इसके लिए अब मानव संसाधन विभाग की सहमति या स्वीकृति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि विभिन्न विभागों की ओर से मृतक कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रखने के संबंध में मानव संसाधन विभाग को कई प्रश्न और मामले प्राप्त हो रहें थे. ऐसे मामलों पर विचार करते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

संजीव कौशल ने बताया कि डेप्लॉयमेंट ऑफ कॉन्ट्रैक्चुअल पर्सन्स पॉलिसी-2022 के खंड-12 के मुताबिक, निगम को अनुकंपा आधार पर किसी भी कैलेंडर वर्ष के दौरान प्राप्त मांग के दस प्रतिशत तक आउट ऑफ टर्न आधार पर जॉब रोल सूचीबद्ध किया जाएगा. प्रत्येक जॉब रोल के लिए उन्हें तैनात करने का अधिकार है. इस बारे में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पत्र जारी कर सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit