ऑटोमोबाइल डेस्क | इस साल होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आगाज हो चुका है. इस ऑटो एक्सपो में कई वाहन निर्माता कंपनियों की तरफ से अपनी कारों के शानदार मॉडल्स पेश किए गए. इन बड़ी-बड़ी कंपनियों में Tata, Maruti, Kia, MG आदि शामिल है. ऑटो एक्सपो में कंपनियों नें अपनी कांसेप्ट कारों, लेटेस्ट मॉडल्स और नई तकनीकों से जलवा बिखेरा है. आज हम आपको ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होने वाली कुछ शानदार कारों के बारे में जानकारी देंगे.
ऑटो एक्सपो 2023 में इन शानदार कारों को किया गया पेश
Hyundai loniq 5
ऑटो एक्सपो के पहले दिन आने वाले मॉडलों में हुंडई की loniq को लांच किया गया. यह 631 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज वाली कार है, जिसकी कीमत 44.95 लाख रूपये रखी गई है. इसे ऑप्टिक व्हाइट, ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल जैसे तीन रंगों में लॉन्च किया गया है.
Lexus RX
लग्जरी सेगमेंट में दस्तक देते हुए Lexus Rx को एक परफॉर्मेंस कार के रूप में लॉन्च किया गया है. यह 350h और RX 500 F स्पोर्ट परफॉर्मेंस वजन में आई है और 8 बाहरी रंगों में उपलब्ध है. यह पांचवी पीढ़ी की कार होने के साथ-साथ सेफ्टी के मामले में भी सिस्टम प्लस 3.0 से लैस है.
Kia EV 9 Concept
किआ ने इस ऑटो एक्सपो में Kia EV 9 Concept को पेश किया. यह कार भविष्य की तकनीक से लैस है. इसमें 77.4kwh लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 483 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
BYD Seal
चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD नें RWD और AWD पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन के साथ अपनी Seal कार को पेश किया है. यह कार एक सेडान कार है, जिसे 2023 के चौथे तिमाही तक लांच किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!