चंडीगढ़ | कक्षा तीन से 12वीं के गरीब व जरूरतमंद बच्चों का अपने पसंद के प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने का सपना साकार होने जा रहा है. हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए चिराग योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार मान्यता प्राप्त निजी स्कूल चिराग योजना के तहत छात्रों का एडमिशन करने बारे अपनी सहमति विभाग की वेबसाइट पर 31 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं.
निजी स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का विवरण भी विभागीय साइट और संबंधित विद्यालय सीटों का ब्यौरा नोटिस बोर्ड पर दर्शाना होगा. इस योजना के तहत अभिभावक या छात्र 15 मार्च से 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. किसी स्कूल में यदि सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में एडमिशन के लिए एक से 5 अप्रैल के बीच ड्रा निकाला जाएगा.
चिराग योजना के लिए पात्र होंगे ये छात्र
- जिन छात्रों के अभिभावकों की सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होगी,वह इस योजना के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं.
- इस योजना के तहत वही स्टूडेंट्स पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से उत्तीर्ण की होगी.
- स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए केवल उसके वर्तमान खंड जिसमें वह पढ़ रहे हैं,उसी खंड के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध सीटों पर एडमिशन के लिए पात्र होंगे तथा वह खंड में एक से अधिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- एडमिशन के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
- छात्र को पिछले सरकारी स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.
- फीस प्रतिपूर्ति राशि के लिए वहीं मान्यता प्राप्त निजी स्कूल पात्र होंगे जिन द्वारा फार्म-6 में अपने स्कूल की फीस राशि चालू सत्र के लिए पोर्टल पर दिखाई होगी.
इस तारीख तक करें आवेदन
चिराग योजना के तहत जो छात्र निजी स्कूलों में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं उन्हें 15 से 31 मार्च तक आवेदन करना होगा. जो निजी स्कूल जरूरतमंद छात्रों को अपने स्कूल में दाखिला देने के लिए इच्छुक हैं उनके विभाग के पोर्टल पर डाटा अपडेट करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!