हरियाणा में कांग्रेस सिंबल पर लडेगी नगर निगम चुनाव, इन नेताओ को सौपी गयी जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस ने नगर निगम का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने अभी से चुनावी तैयारियों और रणनीति को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से मानेसर, गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए गए हैं.

CONGRESS

इन नेताओं को यहां मिली नियुक्ति

पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को मानेसर का मुख्य ऑब्जर्वर्स नियुक्त किया गया है. उनके साथ चार और वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर्स के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह गुरुग्राम में वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल को मुख्य ऑब्जर्वर्स बनाया गया है. उनके साथ चार और विधायकों को ऑब्जर्वर्स की जिम्मेदारी दी गई है. फरीदाबाद में वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को मुख्य ऑब्जर्वर्स बनाया गया है और उनके साथ पांच और वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर्स बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि जनता भाजपा-जजपा सरकार के कुकर्मों से तंग आ चुकी है. आज पूरा हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे की समस्या से जूझ रहा है. राज्य में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. नगर निकाय चुनाव से भाजपा जनता प्रदेश से जजपा के सफाये की शुरुआत करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

कांग्रेस के लिए यह चुनाव अहम

बता दें कि यह चुनाव इसलिए कांग्रेस के लिए अहम होने वाला है क्योंकि विधानसभा चुनाव भी आने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेसी चाहती है कि वह यह चुनाव अच्छे अंतराल से जीते, जिससे यह पता चल सके कि हरियाणा में लोगों का मन किस पार्टी की तरफ है. हाल ही में, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में कांग्रेस उम्मीद लगाए बैठी है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी को जरूर फायदा मिलेगा. यही कारण है कि पार्टी ने चुनावों की तैयारियां आरंभ कर दी है ताकि पार्टी किसी भी स्तर पर ना चुकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit