मारुति सुज़ुकी की छोटी ग्रैंड विटारा की बाजार में एंट्री; इन स्पेशल फीचर से लैस होगी SUV

ऑटोमोबाइल डेस्क | मारुति सुज़ुकी अपनी दो नई एसयूवी Jimny और Fronx नाम की एक नई बलेनो बेस्ट एक्सयूवी के साथ भारत में अपनी एसयूवी पेशकश का विस्तार कर रही है. बता दें कि इन दोनों ही एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो गई है. अप्रैल 2023 तक Fronx की बिक्री भी शुरू हो जाएगी. लॉन्च होने के बाद यह कार टाटा पंच को टक्कर देती हुई नजर आएगी. मारुति सुजुकी Fronx ग्रैंड विटारा एसयूवी एक छोटे वैरिंएट की तरह दिखाई देने वाली कार है. लम्बाई में यह कार 4 मीटर से भी छोटी है.

maruti

खत्म हुआ ग्राहकों का लंबा इंतजार

इसमें नुकीले व्हील आर्च, मस्कुलर फेडर और साइड बॉडी क्लेडिंग और साथ ब्रांड की सिग्नेचर ग्रिल और DRL है. इसमें अपराइट प्रोफाइल और वाहन की चौड़ाई में चलने वाले एलईडी रियर कॉन्बिनेशन लैंप है. मारुति सुजुकी Fronx को एक काले और बोर्डो कलर में रखा गया है.

वहीं, डैशबोर्ड को मैट फिनिश में रखा गया है. इस कार के इंजन की बात की जाए तो 100 Hp की पावर और 147.6NM का टॉर्क पैदा करता है. इसे 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है.

इन स्पेशल फीचर से लैस होगी यह एसयूवी

Fronx को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. Fronx SUV के साथ मारुति सुज़ुकी अपना एकमात्र टर्बो पैट्रोल इंजन 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन पेश करेगी. इस इंजन को पहले बलेनो के साथ दिया गया था अब इसे टॉप -स्पेक बलेनो आरएस के साथ पेश किया जाता है. Fronx में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 कैमरा, वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit